

बिहार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-टू के तहत 21.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार July 30, 2020 , by ख़बरें आप तकप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-टू के तहत बिहार के लिए 21.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन जुलाई से नवंबर, 2020 तक 5 महीने के लिए किया गया है। इसके तहत बिहार के प्रत्येक लाभार्थी को सब्सिडी वाले कीमतों पर अपने नियमित रूप से मिलने वाले अनाज के कोटा के अलावा 2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 किलोग्राम चावल बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार बिहार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना- वन के तहत अप्रैल से जून, 2020 तक कुल 871 लाख लाभार्थियों के लिए 12.96 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन किया गया था, जिसका शत-प्रतिशत उठाव भी हो चुका है। भारत सरकार ने इस योजना को जुलाई से नवंबर, 2020 तक 5 महीने के लिए और बढ़ा दिया है।
28 जुलाई तक 46 प्रतिशत अनाज का किया गया उठाव
भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र के महाप्रबंधक संदीप कुमार पांडे ने बताया कि एफसीआई ने लॉकडाउन के शुरू से अबतक 914 रैक के माध्यम से 25.05 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न बिहार के लाभार्थियों के लिए उपलब्ध कराया है। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का 28 जुलाई तक लगभग 46 फीसदी उठाव कर लिया गया है।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स