Comments Off on बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 33 एजेंडों पर लगी मुहर, पटना स्मार्ट सिटी के लिए 100 करोड़ जारी 4

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 33 एजेंडों पर लगी मुहर, पटना स्मार्ट सिटी के लिए 100 करोड़ जारी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. जिसमें पटना स्मार्ट सिटी के लिए एक सौ करोड़ की मंजूरी दी गयी है. इसके साथ ही बैठक में उड़ीसा के पुरी में बिहार भवन बनाने की मंजूरी दी गयी है. वहीं वृद्धा पेंशन के लिए कैबिनेट द्वारा 791 करोड़ रुपया जारी किया है.
इसके साथ ही आज संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के ओएसडी सतीश कुमार को 31 मार्च 2019 तक का एक्सटेंशन दिया गया है. वहीं प्रदेश के स्कूलों में प्रयोगशाला के लिए 220 करोड़ जारी किया गया है. जिसके लिए हर उच्च विद्यालयों को 10-10 लाख रुपये मिलेगा. जबकि, दिव्यांगों के लिये नया निदेशालय बनाये जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए 24 पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

Back to Top

Search