Comments Off on बिहार के 10 सांसदों को मिली नई जिम्‍मेवारी, पारस-मीसा-रामकृपाल समेत कई नाम 4

बिहार के 10 सांसदों को मिली नई जिम्‍मेवारी, पारस-मीसा-रामकृपाल समेत कई नाम

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

लोकसभा सचिवालय ने विभिन्न कमिटियों के सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी है। कमिटी में बिहार से 10 सांसदों को जगह मिली है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हैं। इथिक्स कमिटी में जदयू के बांका से सांसद गिरिधारी यादव को सदस्य बनाया गया है, जबकि प्रीविलेज कमिटी में जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को जगह मिली है। सिग्रीवाल महाराजगंज से भाजपा के सांसद हैं। राजद की राज्यसभा सांसद डाॅ. मीसा भारती महिला सशक्त कमिटी की सदस्य बनाई गई हैं।
लोजपा के हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस को आश्वासन समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि खगडिय़ा से लोजपा के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और भाजपा के मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव को सदन के पटल पर रखे गए पत्रों की कमिटी में सदस्य बनाए गए हैं।
औरंगाबाद से भाजपा के सांसद सुशील कुमार सिंह आवेदन कमिटी के सदस्य बनाए गए हैं, जबकि पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। वेतन एवं भत्ता कमिटी में जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सदस्य बनाए गए हैं, जबकि नियमन कमिटी में राजीव प्रताप रूढ़ी को जगह मिली है।

Back to Top

Search