बिहार के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों को 50-50 हजार-नीतीश कुमार
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार November 20, 2016 , by ख़बरें आप तकमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रेन हादसे में बिहार के रहनेवाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि दी जायेगी. सीएम नीतीश ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पुखरायां में रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये. इस हादसे में 100 से अधिक यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि करीब डेढ साै से ज्यादा यात्री घायल हो गये. यह ट्रेन इंदौर से पटना आ रही थी. एसी की तीन और स्लीपर कोच की छह बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि अभी भी कई यात्री डिब्बे में फंसे हुए हैं. हादसे में बिहार के भी पांच लाेगों के मौत की सूचना है. जबकि नौ के लापता होने की खबर है. भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है. घटनास्थल पर राहत बचाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स