Comments Off on बिहार के छह लोकसभा सीटों पर आज 54 प्रतिशत मतदान 1

बिहार के छह लोकसभा सीटों पर आज 54 प्रतिशत मतदान

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा

बिहार के छह लोकसभा सीटों पर आज 54 प्रतिशत मतदान हुआ. आज प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान हुआ. जिन सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें से अधिकांश उग्रबावजूद इसके नवादा में 52, काराकाट में 54, गया में 55, जमुई में 50 ,सासाराम में 56 ,और औरंगाबाद में 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. अगर हम वर्ष 2009 से तुलना करें, तो यह कहा जा सकता है कि इस बार मतदान को लेकर वोटर ज्यादा जागरूक रहे. माओवादियों द्वारा वोट बहिष्कार का ऐलान किये जाने के बाद भी मतदाता घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पिछले चुनाव में जमुई में 38.13, नवादा में 41.62, गया में 42.45, औरंगाबाद में 43.47 और सासाराम में 42.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान का समय अभी और शेष है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि लगभग 60 प्रतिशत तक मतदान होगा. ऐसे में अगर यह कहा जाये कि माओवादियों का खौफ लोगों को वोट देने से नहीं डिगा सका तो गलत नहीं होगा.
आज बिहार में प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है. शुरुआत में मतदान काफी धीमा था, लेकिन धीरे-धीरे मतदान में तीव्रता आयी और लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे. दोपहर तीन बजे तक सासाराम में 53, काराकाट में 49, गया में 48, नवादा 40, जमुई में 40 और औरंगाबाद में 35 प्रतिशत मतदान हुआ.
अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के बूथ संख्या 141 मध्यविद्यालय पिहियाई वजीरगंज में गोलीबारी की खबर है. दलितों को वोट दिये जाने से रोकने पर यह गोलीबारी हुई. वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. मतदाता दुबारा वोटिंग की मांग कर रहे हैं.
जमुई के चंद्रमंडी के थारी बूथ से आज चार बम बरामद किया गया. वहीं लगभग एक दर्जन से अधिक बूथों पर बम की अफवाह के कारण मतदान कर्मी नहीं पहुंचे, जिसके कारण यहां मतदान शुरू नहीं हो पाया है. आशंका है कि यहां मतदान स्थगित कर दिया जाये. काराकाट संसदीय क्षेत्र के संझौली ब्लॉक के तेनुआ गांव के बूथ संख्या 119 में मारपीट की घटना हुई. इस मारपीट में मां-बेटे घायल हो गये हैं. हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि वहां डीएसपी और एसजेएम पहुंचे गये हैं.
बिहार के सासाराम संसदीय क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हो गया था. धूप से बचने के लिए लोग सुबह जल्दी अपने मताधिकार का प्रयोग करके जाना चाह रहे हैं. वहीं गया के शहरी इलाके में 35 प्रतिशत और नक्सल प्रभावित इलाके में 25 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बोधगया में 20 से 22 प्रतिशत मतदान हुआ है. सासाराम में 25 ईवीएम खराब होने की सूचना है. औरंगाबाद जिले में दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत तक मतदान हुआ. 24 जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना है. बनुआ गांव से एक बम बरामद हुआ है. यहां एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा कैंप किये हुए हैं. वहीं दाउदनगर के बूथ संख्या 14,31,42, 94,92, और 57 पर ईवीएम खराब होने के कारण लगभग दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ.
नवादा जिले के बूथ संख्या 183 पर अल्पसंख्यकों को वोट देने से रोक दिया गया है. खबर है कि इलाके के दबंग लोगों ने अल्पसंख्यकों को वोट देने ने रोका, जिसके बाद वहां पथराव शुरू हो गया. पथराव में दो महिला वोटर घायल हो गयी हैं. वहीं सासाराम संसदीय क्षेत्र के पहाड़ी बूथों पर वोटर नहीं पहुंचे हैं. प्रशासन ने शहर में सभी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया है. सिर्फ प्रेस के वाहन ही शहर में दिखाई पड़ रहे हैं. मतदाता पैदल मतदान केंद्र तक जा रहे हैं. काराकाट संसदीय क्षेत्र के कैथी चांदी, नीलकोठी, न्यूडेलिया गांव से वोट बहिष्कार की खबरें आ रही हैं.
वहीं औरंगाबाद में आज सुबह मतदान काफी धीमा रहा. कई बूथों पर नौ बजे तक मतदान शुरू ही नहीं हो पाया था. मतदाताओं ने बताया कि ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पा रहा है. बूथ नंबर 127 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ. वहीं बूथ संख्या 179 टिकरी मुहल्ला में ईवीएम खराब होने के कारण सुबह दस बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था. चुनाव कराने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि उनके पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं है, जिसके कारण मतदान शुरू नहीं हो पा रहा है. संभव है कि इस बूथ पर वोटिंग हो ही न. वोटिंग शुरू न होने के कारण मतदाताओं में खासी नाराजगी है उन्होंने अपने गुस्से का प्रदर्शन भी किया है. मतदाताओं का कहना है कि वे सुबह छह बजे से लाइन में हैं, लेकिन अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पायी है. वहीं बूथ संख्या 133 बेलवा नवीनगर पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है. इनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने इनके गांव का बहिष्कार किया है इसलिए वे किसी भी पार्टी को अपना वोट नहीं देंगे. वहीं बूथ संख्या 144 और 145 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान दो घंटे विलंब से शुरू हुआ.
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह सीटों पर वोट कर रहे हैं. सासाराम, काराकाट, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग की जा रही है . चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं. उग्रवाद प्रभावित इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. चार हेलीकॉप्टरों से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है. इसके लिए गया और जमुई को ऑपरेशनल बेस सेंटर बनाया गया है.
मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने चुनाव पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदान में अगर बूथ पर कोई उपद्रव करते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. दर्ज मुकदमा का निबटारा स्पीडी ट्रायल कोर्ट से होगा. भयमुक्त व हिंसा रहित मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. झारखंड से लगे सीमावर्ती जिलों को सील कर दिया गया है. नक्सलियों पर नजर रखने के लिए कैमूर से लेकर मुंगेर तक लगातार हेलीकॉप्टर से एयर पैट्रोलिंग की जायेगी. मतदान के बाद भी सुरक्षा बल अगले कुछ दिनों के लिए नक्सलग्रस्त इलाकों में रहेंगे.

Back to Top

Search