

बिहार के गांधी मैदान भगदड़ मामले में पटना के डीएम, SSP, कमिश्नर और DIG का तबादला
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार October 6, 2014 , by ख़बरें आप तकबिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर रावण दहन के बाद मची भगदड़ में 33 लोगों की मौत के बाद रविवार को टॉप पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। राज्य सरकार ने पटना कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी का तबादला कर दिया। गौरतलब है कि हादसे के बाद अभी भी कई लोग लापता हैं
तिरहुत के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल पटना के नए कमिश्नर होंगे, जबकि अभी तक पटना के रेल एसपी रहे उपेन्द्र कुमार सिन्हा को नया डीआईजी बनाया गया है। पूर्वी चंपारण के डीएम अभय कुमार सिंह पटना के नए डीएम होंगे, जबकि मुजफ्फरपुर के एसएसपी जीतेन्द्र राणा को एसएसपी की कमान दी गई है।
बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक जीतेन्द्र श्रीवास्तव को पूर्वी चंपारण का नया डीएम बनाया गया है। राजस्व पर्षद के अपर सदस्य अतुल प्रसाद तिरहुत प्रमंडल के नए कमिश्नर होंगे। रंजीत कुमार मिश्रा मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। अभी तक पटना की कमिश्नर रही एन विजय लक्ष्मी और पटना डीएम मनीष कुमार वर्मा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है। डीआईजी अजिताभ कुमार और एसएसपी मनु महाराज को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखते हुए पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
हादसा शुक्रवार शाम 6:30 बजे हुआ था। गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान करीब 5 लाख लोग मौजूद थे। पुतला दहन के बाद लोग जब एग्जीबिशन रोड की ओर बढ़ रहे थे, तभी भगदड़ मची थी। भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि कुछ लोग कह रहे थे कि हाईटेंशन बिजली का तार गिर गया है, इसी की वजह से भगदड़ मची थी।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स