Comments Off on बिहार एसएससी स्नातक स्तरीय पीटी का रिजल्ट घोषित 10

बिहार एसएससी स्नातक स्तरीय पीटी का रिजल्ट घोषित

कैरियर, बिहार

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। इसमें 17 हजार 335 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। आयोग ने रिक्तियों से पांच गुणा ज्यादा रिजल्ट दिया है। 3295 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें 5 लाख 99 हजार 288 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने बताया कि रिक्तियों के हिसाब से 17 हजार 335 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्य परीक्षा अप्रैल या मई में होगी। इसबार कटऑफ परसेंटाइल में निकाला गया है। परीक्षा दो दिन हुई थी। इसमें दोनों परीक्षाओं के टॉप रैंकर को मिलाकर रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट बैकिंग पैटर्न पर दिया गया है। सचिवालय सहायक और दारोगा का रिजल्ट दोनों एक ही साथ है।
रिजल्ट सुबह में वेबसाइट पर जारी किया था। लाखों छात्र-छात्राएं जैसे ही रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर गए वैसे ही क्रैश हो गई। परीक्षार्थी रिजल्ट देखने के लिए दिनभर परेशान रहें। इस मामले पर सचिव ने कहा कि वेबसाइट क्रैश हो गया था। इसमें सुधार किया जा रहा है।
छात्र गुरुवार से रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. रहमान ने कहा कि पहलीबार बैकिंग पैटर्न पर रिजल्ट दिया गया है। इसकी वजह से परीक्षार्थियों के बीच थोड़ा कंफ्यूजन है। हालांकि परीक्षार्थियों को अभी से ही मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाना होगा।
श्रेणीवार रिजल्ट
सामान्य कोटा 8348 87.06
पिछड़ा वर्ग 1903 85.28
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3132 80.83
अनुसूचित जाति 2750 72.34
अनुसूचित जनजाति 152 71.10
पिछड़ा वर्ग महिला 553 78.84
नि:शक्त
श्रवर्ण बाधित 165 53.09
दृष्टि बाधित 167 63. 47
चलंत बाधित 165 79. 79

Back to Top

Search