Comments Off on बिना बिजली से चलने वाला एसी अब घर पर ही बनाएं 2

बिना बिजली से चलने वाला एसी अब घर पर ही बनाएं

कैरियर, युवा, सम्पादकीय

बांग्लादेश में गर्मी के दिनों में तापमान बहुत बढ़ जाता है, इन दिनों शरीर अलसाया हुआ और काम न करने वाला हो जाता है। ऐसे में यहां लोग गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते है।
अमीर लोग ठंढे प्रदेशों में घुमने के लिए निकल जाते हैं, वहीं मध्यम वर्गीय परिवार की बात करें तो लोग घरों में कूलर, पंखा, एअर कंडीश्नर लगाकर गर्मी को दूर करने का प्रयास करते हैं। लेकिन यहां सबसे बडी समस्या तब उत्पन्न होती है, जब बिजली चली जाती है, ऐसे में यहां के लोगों ने एक सस्ता, बिना बिजली का, और प्लास्टिक की खाली बोतलों से बनाया गया इको एयर कंडीशन बना कर अपनी समस्या को काफी हद तक निपटा दिया है।
जी हां, यह एसी प्लास्टिक की खाली बोतलों से बना है। इस एसी को आशीष पॉल नाम के व्यक्ति ने डिज़ाइन किया है। यह एसी बनाना बहुत आसान है। इसमें प्लास्टिक की खाली बोतलो को आधा काटा जाता है फिर कटी हुई बोतलों का अगला हिस्सा एक एक करके बोर्ड पर चिपकाया जाता है। इस बोर्ड को किसी खिड़की पर लगाया जाता है, ध्यान इतना रखना है कि बोतल का ढक्कन वाला हिस्सा कमरे के भीतरी हिस्से में और पिछला हिस्सा बाहर की तरफ किया जाता है।
यह तकनीक अब तक बांग्लादेश के 25000 से ज़्यादा घर अपना चुके है। इस तकनीक द्वारा कमरे में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसकी ख़ास बात यह है कि यह खाली प्लास्टिक की बोतलों से बन जाता है और शहर भी प्लास्टिक के कचरे से सुरक्षित रहता है।

Back to Top

Search