Comments Off on बिग बी के सुपरस्टार बनने की कहानी 8

बिग बी के सुपरस्टार बनने की कहानी

बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना, दोनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री नायक माने जाते हैं। जाहिर तौर पर एक दौर में दोनों बड़े सुपरस्टार थे। हालांकि बाद के दिनों में राजेश खन्ना का सुनहरा दौर समाप्त हो गया लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड में रुपहले परदे के जरिए बड़ी प्रसिद्धी, पैसा और स्टारडम का जादुई रुतबा बनाए हुए हैं। आज राजेश खन्ना जीवित नहीं हैं बावजूद तुलनात्मक रूप से देखें तो बॉलीवुड में पैसा, प्रसिद्दी और स्टारडम के मामले में अमिताभ अपने समकालीन स्टार राजेश खन्ना से काफी आगे नजर आते हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि अमिताभ की इस बड़ी सफलता के पीछे उनका संघर्ष, कड़ी मेहनत और इमानदारी है। शायद इसी वजह से आज भी अमिताभ का करियर उसी तरह दिखाई देता है जैसा उनके उनके स्टारडम पाने के दिनों में था। कह सकते हैं कि स्टारडम, प्रसिद्धी और पैसे के मामले में अमिताभ आज भी इंडस्ट्री में मजबूती से जमे हुए हैं। समय बीतने के साथ बॉलीवुड में अमिताभ की उम्र उनके राह का रोड़ा नहीं बनी है। अमिताभ और राजेश खन्ना की सफलता और असफलता में बहुत गहरा संबंध है।
यह सिर्फ आज की बात नहीं बल्कि हमेशा होता आया है. जब भी बॉलीवुड में कोई नया सितारा उभरा है, उसके समकालीन अभिनेता ही उसके स्टारडम को पचा नहीं पाए। कह सकते हैं कि बड़े सितारों के बीच बॉलीवुड में आपसी प्रतिस्पर्धा का यह भाव बहुत पहले से ही रहा है। कुछ दशक पहले ऐसी ही जलन और प्रतिद्वंद्विता बॉलीवुड के दो महानायकों अमिताभ और राजेश खन्ना के बीच थी। लोगों का कहना है कि प्रतिद्वंद्विता का भाव राजेश खन्ना की ओर से था जबकि अमिताभ अपने काम में ज्यादा मशगूल थे।
राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन से इसलिए जलते थे क्योंकि बॉलीवुड में नए-नए अमिताभ, बहुत तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए स्टारडम का रुतबा हासिल कर रहे थे। वह रुतबा जो राजेश खन्ना के कब्जे में था। हालांकि शुरुआत में अमिताभ से राजेश खन्ना की यह जलन अंदरूनी थी लेकिन बाद में यह जगजाहिर हो गई और एक समय ऐसा आया जब यह बहुत बुरे मोड़ तक पहुंच गई।

Back to Top

Search