Comments Off on बाढ़ का फायदा उठाकर घुसपैठ की फिराक में 200 आतंकी: सेना 7

बाढ़ का फायदा उठाकर घुसपैठ की फिराक में 200 आतंकी: सेना

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

कश्मीर घाटी में हाल ही में आई बाढ़ का फायदा उठाते हुए नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस तकरीबन 200 आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में बैठे हैं। हालांकि सुरक्षा बलों ने इनकी नापाक इरादों को नाकाम करने की कई बार कोशिशें की हैं।
श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने शनिवार को बताया कि भारी हथियारों से लैस तकरीबन 200 आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकी कश्मीर घाटी में आई बाढ़ का फायदा उठाते हुए घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल शाह ने बताया कि तकरीबन 200 आतंकी पूरे घाटी में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में आई बाढ़ की वजह से 50 फीसदी से ज्यादा सेना की छावनी प्रभावित हुई है। इसके बावजूद सुरक्षा बलों ने सीमा की सुरक्षा को कमजोर नहीं होने दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ तंगधाल में सेना ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है।

Back to Top

Search