बांका में दिन-दहाड़े 39 लाख की बैंक लूट
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार February 17, 2017 , by ख़बरें आप तकअपराधियों ने एक बार पुनः बांका पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जिले के चांदन स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार को सरेआम करीब 39 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने लूटपाट के लिए बैंक शाखा को उस वक्त टारगेट किया, जब इसके खुलने का वक्त था.
जानकारी के अनुसार सवेरे करीब 9 बजे बैंक के खुलते ही पहले दो अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर घुसे. अभी इक्के-दुक्के कर्मचारी ही बैंक पहुंचे थे. जब तक और कर्मचारी आते इससे पहले चार और लुटेरे बैंक के अंदर प्रवेश कर गए. इस वक्त ग्राहकों की उपस्थिति बैंक में आमतौर पर नहीं होती है, इस बात का इल्म लुटेरों को था.
बैंक में प्रवेश करने के बाद लुटेरों ने अपनी-अपनी जगह पोजीशन संभाल लिया और जैसे-जैसे बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी आते गए, उन्हें अपने कब्जे में लेकर उन्होंने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया.
सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. हथियार का भय दिखाकर उन्होंने कैशियर से चेस्ट की चाबी ले ली और इसे खोल कर करीब 39 लाख रूपए लूट लिए. बैंककर्मियों के मुताबिक अपराधियों ने बैंक के अंदर प्रवेश करने के बाद सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी काटने का प्रयास किया. लूटपाट करने के बाद सभी लुटेरे आराम से निकल गए.
उनके निकलने के बाद कैशियर ने अन्य बैंक कर्मियों को कमरे से बाहर निकाला. उन्होंने शोर मचाया जिसे सुनकर ग्रामीण भी वहां पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चांदन थाना को दी.
लुटेरों के निकल जाने के बाद चांदन पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बैंक पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की. इस बीच एसपी राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार तथा इंस्पेक्टर भी बैंक पहुंच गए हैं. वे मामले की पड़ताल कर रहे हैं. अपराधी लूटपाट के बाद किधर निकले, इस बात को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.फिलहाल उनके बारे में अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है.इस बाबत विशेष जानकारी के लिए एसपी राजीव रंजन से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स