

बलात्कार संबंधी बयान पर तत्काल माफी मांगें मुलायम,महिला संगठनों ने की निंदा
आधीआबादी, आमने सामने, उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, राज्य April 11, 2014 , by ख़बरें आप तक कांग्रेस और भाजपा ने बलात्कार संबंधी बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की आलोचना करते हुए आज कहा कि उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए. कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा, इतने वरिष्ठ नेता के बयान केवल आपत्तिजनक ही नहीं अपितु दु:खद और शर्मनाक भी हैं.कोहली ने यहां कहा कि बलात्कार नारीत्व के खिलाफ अपराध है और मानवता और सभ्यता का अपमान है। दृष्टांतमूलक सजा दी जानी चाहिए, जैसा हर सभ्य देश में होता है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, जैसा मुलायम सिंह करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुलायम सिंह के बयान से पता चलता है कि उनके मन में महिलाओं के लिए कितना सम्मान है और वह महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कितने गैर जिम्मेदार हैं.अफजल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के मार्गदर्शन में सरकार चल रही है और इस प्रकार के बयानों से राज्य के युवकों के बीच गलत संदेश जा सकता है. कांग्रेस के नेता ने कहा, मुलायम सिंह को अपने शब्द तत्काल वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे नेताओं की उम्मीदवारी पर रोक लगा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी सर्वाधिक घृणित श्रेणी के अपराध का बचाव करना और गुंडागर्दी को प्रोत्साहन देना है।
मुलायम सिंह ने मुंबई में दो सामूहिक बलात्कार के तीन दोषियों को पिछले सप्ताह मौत की सजा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कल कहा था, क्या बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा दी जानी चाहिए ? उन्होंने मुरादाबाद में एक चुनावी रैली में कहा था, लड़के, लड़के हैं. गलती हो जाती है.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स