Comments Off on बनेगा स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर हैं बिग बी 6

बनेगा स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर हैं बिग बी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

बनेगा स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे इस अभियान से जुड़कर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि मैं इस अभियान से जुड़कर गर्व महसूस कर रहा हूं. अमिताभ को सरकार ने पोलियो उन्मूलन के खिलाफ अभियान में भी ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
अमिताभ ने कहा सफाई अभियान का विचार उनके दिमाग में काफी समय से मौजूद था.बनेगा स्वच्छ भारत अभियान के शुभारंभ के दौरान अमिताभ ने कहा, बाघ को बचाने, पोलियो और क्षय रोग जैसे अभियानों से जुड़कर मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं.
अब काफी समय से सफाई अभियान का विचार मेरे दिमाग में था और जब यह अवसर आया तो मुझे इस अभियान का हिस्सा बनना ही था. उन्होंने साफ रहने की आदत अपने पिता और कवि हरिवंशराय बच्चन से सीखी थी जो कि इस मामले में बहुत ही सख्त थे.
उन्होंने कहा, इलाहाबाद में मेरे पिता बहुत सख्त थे और मुझे याद है कि एक बार मैं धूल में खेला था और उन्होंने मुझे इसके लिए डांटा और सभी चीजों को पूरी तरह से साफ करने के लिए कहा था.
वे इन सब मामलों में बहुत ही सख्त थे. आज भी घर में अगर किसी भी चीज को गंदा करने के लिए मैं जिम्मेदार होता हूं तो बिना किसी की मदद लिए मैं इसे साफ भी करता हूं. अमिताभ बच्चन फिलहाल गुजरात में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं.

Back to Top

Search