बनारस बनाएगा पूरे देश को जगतगुरु: मोदी
उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें May 17, 2014 , by ख़बरें आप तकभाजपा के भावी प्रधानमंत्री तथा वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली में हुए भव्य स्वागत के बाद दोपहर बाद काशी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने यहां के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूर्जा-अर्चना की। यहां से निकल कर वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन व आरती के लिए पहुंचे जहां गंगा पूजन के बाद उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया।
आरती के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी की जनता को संबोधित करने का उन्हें चुनाव आयोग ने मौका नहीं दिया, बावजूद इसके यहां की जनता ने उन्हें लाखों वोटों से जीत दिलाई। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह यहां पर उम्मीदवार के तौर पर आए थे लेकिन यहां से वह देश के पीएम बन गए। मोदी ने कहा कि जिस काम को यहां लगे उनके पोस्टर नहीं कर सके वह मां गंगा ने कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि जो काम उन्हें सौंपे गए हैं वह उन्हें हरहाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि काशी को आध्यात्म की नगरी बनाने के लिए जरूरी है कि इसको गंदा न होने दें। उन्होंने यहां के लोगों को हर जगह साफ-सफाई करने की अपील भी की। उन्होंने वाराणसी में आर्थिक उन्नति की भी बात की।
इस मौके पर उन्होंने पार्टी को मिले जबरदस्त जनाधार का भी जिक्र किया। उन्होंने चुटकी भी लेते हुए कहा कि अब तक गठबंधन की सरकारें तो हम सभी ने देखी थीं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब विपक्ष के लिए गठबंधन करना पड़ रहा है, क्योंकि इतना जनाधार मिलने के बाद विपक्ष ही तलाशने से नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से काशी को देश का गुरू बनाना है, तभी भारत भी जगत गुरू बन सकेगा। इसके लिए घाट पर विशेष पंडाल बनाया गया है। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ पार्टी महासचिव अमित शाह भी शामिल हैं। काशी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भी भारी भीड़ सड़कों पर मौजूद थी। भाजपा ने उनके इस आगमन को आभार यात्रा का नाम दिया है। इसके लिए प्रशासन ने जबरदस्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही कोई बड़ा राजनेता काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाने आया हो।
रशासन ने नरेंद्र मोदी के बढ़े कद के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं। मतगणना के बाद आला अफसरों ने मोदी की सुरक्षा के बाबत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस क्रम में रेंज की अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। केंद्रीय बलों की वापसी के कारण आसपास के जिलों में तैनात पीएसी को बुलाया गया है।
मोदी की सुरक्षा कमान संभालने वाली गुजरात पुलिस की टीम व एसपीजी की टीम भी शहर में पहुंच गई है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, इसलिए अब उनकी सुरक्षा का दारोमदार एसपीजी के कंधों पर भी होगा।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स