Comments Off on बज गई चुनावी बिगुल : चार राज्यों में एक साथ होंगे इलेक्शन, चुनाव आयुक्त ने किया एलान 4

बज गई चुनावी बिगुल : चार राज्यों में एक साथ होंगे इलेक्शन, चुनाव आयुक्त ने किया एलान

चुनाव, छत्तीसगढ़, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मध्य प्रदेश, राजस्थान, विधान सभा

चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर 4 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान किया. 15 दिसम्बर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. चार राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे. तेलंगाना चुनाव का एलान बाद में. तेलंगाना में 12 अक्टूबर के बाद होगा एलान. मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक साथ होंगे चुनाव. चुनाव में VVPAT मशीनों का इस्तेमाल होगा. चारो राज्यों में आज से आचार संहिता लागू हो जाएगी. हर बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी. सीसीटीवी से मतदान केन्द्रों की निगरानी होगी.
छत्तीसगढ़- 12 नवंबर और 20 नवंबर को
मिजोरम- 28 नवंबर
मध्य प्रदेश-28 नवंबर
राजस्थान- 7 दिसंबर
तेलंगाना- 7 दिसंबर
11 दिसंबर को 5 राज्यों के चुनाव की एक साथ मतगणना की जाएगी. इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों से शुक्रवार को दिल्ली में बैठक की थी. दो दिवसीय इस बैठक में राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भाग लिया था.
इन चुनावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों ने काफी पहले से ही इन चुनावों के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी एकबार फिर से बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे वहीं, राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचार की कमान खुद थामेंगे.
अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले, 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम है. इन चुनावों के नतीजों का 2019 के चुनाव पर भी असर पड़ सकता है. अभी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकारें हैं. मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है तो तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है.

Back to Top

Search