Comments Off on फेसबुक ने ‘फ्रेंडशिप डे’ के तौर पर मनाई 12वीं वर्षगांठ 1

फेसबुक ने ‘फ्रेंडशिप डे’ के तौर पर मनाई 12वीं वर्षगांठ

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने गुरुवार को एक विशेष वीडियो जारी कर अपनी 12वीं वर्षगांठ ‘फ्रेंडशिप डे’ के तौर पर मना रही है। वीडियो का शीर्षक ‘फ्रेंड्स डे वीडियो’ है।
कंपनी ने 2015 की चौथी तिमाही में सभी उम्मीदों से बेहतर रिकॉर्ड आय दर्ज की है और उसके मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.5 अरब से अधिक हो गई है।
उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, ‘‘मुझे उम्मीद है कि चार फरवरी को आप मेरे साथ फ्रेंडशिप डे मनाएंगे।’’
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) की संख्या साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1.59 अरब हो गई है, जबकि मोबाइल एमएयू की संख्या साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 1.44 अरब हो गई है।’’
कंपनी की कुल आय 2015 में साल-दर-साल आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 17.93 अरब डॉलर दर्ज की गई।
जकरबर्ग ने कहा, ‘‘2015 फेसबुक के लिए बेहतरीन साल रहा। हमारे समुदाय का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है और हमारे कारोबार का प्रदर्शन भी बेहतरीन है।’फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने पहले ही सभी यूजर्स को संदेश दिया था कि वे कंपनी की 12वीं वर्षगांठ को मित्रता दिवस के तौर पर मनाएं।

Back to Top

Search