Comments Off on फिल्म निर्माण करना मुश्किल काम :सैफ 6

फिल्म निर्माण करना मुश्किल काम :सैफ

प्रमुख ख़बरें, बॉलीवुड, मनोरंजन

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान का कहना है कि फिल्म निर्माण करना बेहद मुश्किल काम होता है।
सैफ अली खान ने वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म ‘लव आज कल’ के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था। ‘लव आज कल’ की सफलता के बाद सैफ अली खान ने ‘एजेंट विनोद’, ‘कॉकटेल’ और ‘गो गोआ गॉन’ जैसी कुछ फिल्मों का भी निर्माण किया। सैफ अली इन दिनों ‘हैप्पी एनडिंग’ बना रहे हैं।
सैफ अली खान अपनी फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ का सीक्वल नहीं बनाना चाहते हैं। सैफ का कहना है कि फिल्म का सेकेंड हॉफ दर्शकों को पसंद नहीं आया है। उन्होंने कहा जॉम्बी फिल्म का कॉन्सेप्ट हमने समय से पहले इंडिया में लॉन्च कर दिया था इसलिए संभवत दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आयी।
सैफ ने कहा कि निर्माता बनने से पहले मैं उनकी जिम्मेवारियों से वाकिफ नहीं था। लव आज कल के निर्माण के दौरान मैंने निर्माता की जिम्मेवारी समझी। मैं इस फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रहा था। इस दौरान मुझे पता चला कि फिल्म निर्माण लंबे समय तक चलने वाले युद्ध की तरह होता है। फिल्म का शॉट ओके हो गया तो इसका मतलब है कि आप उस दिन युद्ध में जीत गए। फिल्म बनाना बेहद मुश्किल काम है।

Back to Top

Search