Comments Off on प्रियंका गांधी होंगी स्टार प्रचारक, कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची 4

प्रियंका गांधी होंगी स्टार प्रचारक, कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, विधान सभा

कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी शामिल है. कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश के पहले फेज के चुनाव में कांग्रेस पूरा जोर लगाने की तैयारी करती नजर आ रही है.
इस लिस्ट में गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, शीला दीक्षित, मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, कमलनाथ, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, प्रदीप माथुर, निर्मल खत्री, पीएल पुनिया, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंदर सिंह हुड्डा, शकील अहमद, शोभा ओझा, आरपीएन सिंह, नसीब सिंह, जुबेर खान, राना गोस्वामी, अविनाश पांडेय, शकील अहमद खान, विजयलक्ष्मी साधो, नगमा, बृजलाल खबरी और रिजवान जहीर के नाम भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंधन के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला सूबे में देखने वाला है जिसपर सबकी नजर है.
केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से भाजपा को दिल्ली और बिहार में हार का मुंह देखना पड़ा है उससे यह साफ झलकता है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है. मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर भाजपा ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा भाजपा को मिलता है यह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा जब वोटों की गिनती की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों की बात करें तो बसपा को 80, भाजपा को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें प्राप्त हुई थी.

Back to Top

Search