Comments Off on प्रत्याशियों को जोर-आजमाइश खत्म , अब जनता की बारी 1

प्रत्याशियों को जोर-आजमाइश खत्म , अब जनता की बारी

आमने सामने, चुनाव, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

संतालपरगना की तीन व धनबाद के एक संसदीय सीट पर 24 को चुनाव होगा. प्रत्याशियों को जोर-आजमाइश खत्म हुई, अब जनता की बारी है. गुरुवार को जनता अपना वोट इवीएम में कैद करेगी और 16 को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. तीसरे चरण का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प है कि दो पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान में हैं.
उनके बीच भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोरेन भी दोनों बड़े नेता को शिकस्त देने को मैदान में उतरे हैं. तीसरे चरण के चुनाव में शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और भाजपा की सीटींग सीट राजमहल पर हेमलाल की प्रतिष्ठा दावं पर है. संतालपरगना की तीनों सीटों पर कड़ा मुकाबला है. जो रूझान उभर का सामने आया है, उसके अनुसार संताल की तीनों सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार हैं.
दुमका लोकसभा सीट पर जबरदस्त टक्कर है. यहां मुख्य मुकाबला झामुमो, झाविमो और भाजपा के बीच है. यहां शिबू सोरेन और बाबूलाल की टक्कर के बीच भाजपा के सुनील सोरेन भी चुनौती दे रहे हैं. क्योंकि 2009 के चुनाव में झामुमो सुप्रीमो से भाजपा के सुनील सोरेन की सीधी टक्कर हुई थी और महज 18 हजार वोट से ही भाजपा दुमका सीट हारी थी. इसलिए उन दोनों दिग्गजों के बीच भाजपा को भी कम करके आंका नहीं जा सकता. यहां से कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इस सीट पर रोचक मुकाबला है. गोड्डा सीट से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. गोड्डा लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के निशिकांत दुबे से फुरकान अंसारी और झाविमो के प्रदीप यादव से है. इसके अलावा जदयू के डॉ राजवर्धन आजाद और आजसू के सुबोध प्रसाद भी कड़ी टक्कर देने के लिए चुनाव मैदान में हैं. वहीं भाकपा माले की गीता मंडल, बसपा के मनराज और आप पार्टी के जयशंकर झा चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं.
राजमहल लोकसभा सीेट पर भी होने वाला चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. इस सीट पर 11 उम्मीदवार हैं. क्योंकि यहां से भाजपा के उम्मीदवार हेमलाल मुमरू, झामुमो के विजय हांसदा और झाविमो के डॉ अनिल मुर्मू के बीच सीधा मुकाबला है. क्योंकि यह सीट पर भाजपा के सीटींग एमपी देवीधन बेसरा रहे हैं. इसलिए राजमहल सीट पर भाजपा अपना पूरा दम-खम लगा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा की सीट राजमहल है क्योंकि यहां से विरोध ङोलकर उन्होंने विजय हांसदा को खड़ा किया है. इस तरह राजमहल सीट पर भी रोचक मुकाबला है.

धनबाद सीट से सीटींग भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह, कांग्रेस के अजय दुबे, टीएमसी के ददई दुबे तृणमूल व आजसू की हेमलता मैदान में हैं.

Back to Top

Search