Comments Off on प्रखंड विकास पदाधिकारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार 21

प्रखंड विकास पदाधिकारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केशरी को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 25,000 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और सुपौल जिला के सुंदरपुर गांव निवासी वैधनाथ राय ने शिकायत दर्ज करायी थी कि शैलेश कुमार केशरी एलपीसी निर्गत करने के एवज में उनसे 25,000 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे हैं.
किशनपुर प्रखंड के पंचायत सचिव वैधनाथ राय की शिकायत का सत्यापन कराये जाने के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने शैलेश कुमार केशरी को वैधनाथ से रिश्वत के तौर पर 25,000 रुपये लेते हुए त्रिवेणीगंज स्थित उनके कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Back to Top

Search