Comments Off on प्रकाशोत्सव का विशेष उत्साह सासाराम के गुरुद्वारे में भी 17

प्रकाशोत्सव का विशेष उत्साह सासाराम के गुरुद्वारे में भी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती वैसे तो पूरे देश में विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. विशेष रूप से गुरु गोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना में जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन हुआ है, वहीं सासाराम में भी इस पर्व की महता को ले काफी उत्साह देखा गया. सिख धर्मावलम्बियों के साथ अन्य धर्मों के लोगों ने गुरु गोविन्द सिंह के त्याग और बलिदान को याद किया.
सासाराम का चाचा फागुमल गुरुद्वारा की महता ने पटना आने वाले सिख धर्मावलम्बियों ने मत्था टेकना नहीं भुला. सासाराम के ऐतिहासिक गुरुद्वारों, चाचा फग्गुमल का गुरुद्वारा और गुरुद्वारा टकसाल संघत में विशेष सजावट की गयी है. इसके अलावे गुरु का बाग और पुराने गुरुद्वारे को भी सजाया-संवारा गया है. उल्लेखनीय है कि चाचा फग्गुमल के गुरुद्वारे में सिखों के तीसरे गुरु गुरु तेग बहादुर जी कलकता यात्रा के दौरान इसी गुरुद्वारे में अपने परिवार के साथ कुछ दिनों तक विश्राम किया था. जिससे इस गुरुद्वारा का महत्त्व और भी बढ़ जाती है. गुरु गोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाशपर्व जो प्रकाशोत्सव के मौके पर देश-विदेश से सिखों का जत्था पटना पहुंचा, इसी क्रम में कई जत्था सासाराम के इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों का दर्शन करके ही पटना की ओर निकल रहे हैं. सासाराम शहर में प्रकाशोत्सव को ले कई समाजसेवी संगठनों ने लंगर और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी चलाया. कला सेवा समिति ने जहां गुरुद्वारे के पास प्रसाद वितरण किया वहीं श्री राम सेना ने बाल विकास मैदान के पास लंगर का आयोजन किया.

Back to Top

Search