Comments Off on पोस्टर में बच्चे को ‘आपत्तिजनक’ व्यवहार करते दिखाने पर रामगोपाल वर्मा को नोटिस 7

पोस्टर में बच्चे को ‘आपत्तिजनक’ व्यवहार करते दिखाने पर रामगोपाल वर्मा को नोटिस

अपराध, ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म के पोस्टर को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म ‘सावित्री’ के पोस्टर में 13 साल के बच्चे को ‘अश्लील’ व्यवहार करते हुए दिखाए जाने के चलते स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स (SCPCR) ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ बाल अधिकारों के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा है।
राम गोपाल वर्मा पिछले दिनों यह कहकर भी विवाद खड़ा कर चुके हैं कि हर टीनेजर की अपनी ‘सावित्री’ होती है। वह उसकी टीचर, पड़ोसन या फिर बहन की सहेली हो सकती है। इस बयान पर SCPCR ने नाराजगी भी जताई थी।
अश्लील दृश्यों में बच्चों को शामिल करना है अपराध
अश्लील या अभद्र दृश्यों में बच्चों को शामिल करना भारतीय दंड संहिता की धारा 292 की उप धारा 1 और 2 के अनुसार अपराध माना गया है, जिसके लिए पांच साल या उससे ज्यादा की सजा का प्रावधान है।

Back to Top

Search