Comments Off on पेट के रोगों में इन उपायों से मिलेगा आराम 4

पेट के रोगों में इन उपायों से मिलेगा आराम

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

– पीलिया या जॉन्डिस हो, तो दो पके केले मैश करके उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और सुबह-शाम सेवन इसका करें. शीघ्र लाभ मिलेगा.
– पका हुआ पपीता खाली पेट नाश्ते के रूप में खाने से बदहजमी नहीं होती. पपीता आंतों की सफाई करके पाचन तंत्र के रोगों को दूर करता है.
– एक छोटा चम्मच ‘लवण भास्कर चूर्ण’ का एक गिलास मट्ठे (छाछ ) के साथ सेवन करने से पेट के प्राय: सभी रोगों में आराम मिलता है.
– जिन मांओं को कम दूध आने की समस्या हो, उन्हें नियमित रूप से गाजर के रस का सेवन करना चहिए.
– रोज आधा कप अंगूर का रस पाने से हृदय के दर्द में आराम मिलता है.

Back to Top

Search