पुणे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया
क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, मुम्बई January 16, 2017 , by ख़बरें आप तकपुणे वनडे में कप्तानी पारी खेलते हुए विराट कोहली पहले मैच में भारत को जीत की ओर ले गए जिसकी तारीफ चारो ओर हो रही है. फैंस लगातार ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. मैंच में कोहली का साथ दे रहे केदार जाधव की बल्लेबाज़ी किसी करिश्मे से कम नहीं थी. आइए यहां नजर डालते हैं ट्विटर पर कुछ खास हस्तियों के द्वारा किए गए ट्वीट पर…
महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया…. बहुत शानदार जीत…कोहली और केदार ने सनसनी मचा दी…वहीं किक्रेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि एक बॉलीवुड डायलॉग याद आ रहा है इंग्लैंड के लिए…रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है विराट कोहली…
किक्रेटर विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया हाहाहाहाहा…दस गुना लगान वसूल
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य को हासिल कर दर्ज की गयी जीत को ‘विशेष’ करार देते हुए केदार जाधव की ‘बेजोड’ शतकीय पारी के लिये जमकर तारीफ की. भारत के सामने 351 रन का लक्ष्य था लेकिन कोहली के 122 और जाधव की 120 रन की पारी तथा अंतिम क्षणों में हार्दिक पंड्या के 40 रन की मदद से वह यह मैच तीन विकेट से जीतने में सफल रहा.
कोहली ने मैच के बाद कहा कि इस जीत को जल्दी भुलाया नहीं जा सकता है. पहले हमने 350 रन लुटाये और फिर 60 रन के आसपास चार विकेट गंवा दिये. उनके गेंदबाज हावी थे और ऐसे में एक खास साझेदारी की जरुरत थी. हमने पहले भी केदार की क्षमता देखी थी और हार्दिक ने अच्छी तरह से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। यह हमारे लिये विशेष जीत है.
उन्होंने जाधव की जमकर तारीफ की और कहा कि जब स्कोर चार विकेट पर 63 रन था मैं तब भी जीत के बारे में सोच रहा था. जब मैंने देखा कि केदार अच्छी तरह से शाट जमा रहा है तो मैंने उससे कहा कि स्कोर चार विकेट पर 150 रन तक ले जाओ और उनमें घबराहट शुरु हो जाएगी. उसने बेजोड पारी खेली. हां मैंने उसे रनों के लिये काफी दौडाया लेकिन आपको क्रीज पर ही अच्छा सबक मिलता है. कोहली ने कहा कि उसमें विशिष्ट योग्यता है और मैं चाहता हूं कि वह खुलकर सामने आये. उसे बधाई. उसका परिवार भी यहां आया है. हम जवाबी हमले के जरिये ही जीत दर्ज कर सकते थे. हम एक दो रन लेकर नहीं जीत सकते थे. हम विरोधी टीम को यह जताना चाहते थे कि हमें जीत का विश्वास है. विकेट सपाट था और गेंदबाज अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे थे.जाधव को उनकी शानदार पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स