Comments Off on पीएम मोदी के पास 5 हजार रुपये से भी कम नकदी 0

पीएम मोदी के पास 5 हजार रुपये से भी कम नकदी

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पिछले वित्त वर्ष के अंत में मात्र 4,700 रुपये की नकदी थी। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उनकी परिसंपत्तियों के बारे की गई घोषणा से हुई है। हालांकि, उनके पास करीब 1.41 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति है। इसमें मुख्य रूप से एक मकान है जिसे उन्होंने 13 साल पहले खरीदा था और उसका मूल्य तब से 25 गुना अधिक हो चुका है।पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2015 को मोदी के पास 4,700 रुपये की नकदी थी, जबकि 18 अगस्त 2014 में यह राशि 38,700 रुपये थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 1,26,12,288 रुपये से बढ़ कर मार्च 2015 के अंत में 1,41,13,893 रुपये तक पहुंच गया।पीएमओ की घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई वाहन नहीं है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली में कोई बैंक खाता भी नहीं खुलवाया है। मोदी अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक खाते को बरकरार रखे हुए हैं। उन्होंने किसी से कोई कर्ज भी नहीं लिया है।
चल संपत्ति
– 1.19 लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी
– 20 हजार रुपये का एलएंडटी इंफ्रा बांड
– 5.45 लाख रुपये का राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
– 1.99 लाख रुपये का जीवन बीमा पाॠलिसी
– 94,093 रुपये एसबीआई खाते में जमा
– 30,347 रुपये राजकोट नागरिक सहकारी काॠप बैंक लिमिटेड में जमा
– 30,72,017 रुपये एसबीआई में फिक्सड डिपाॠसिट
अचल संपत्ति
– 3,531.45 वर्गफुट के प्लाट पर अहमदाबाद में बने मकान का चौथाई हिस्सा
– 25 अक्तूबर 2002 में मोदी ने इस जमीन को 1,30,488 रुपये में खरीदा
– 2,47,208 रुपये का किया निवेश, लेकिन इब इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है
– इसके अलावा कोई कृषि भूमि या वाणिज्य परिसंपत्ति नहीं है

Back to Top

Search