Comments Off on पीएम मोदी की मां के बाद अब नोटबंदी के फैसले से पत्नी जसोदाबेन भी खुश 8

पीएम मोदी की मां के बाद अब नोटबंदी के फैसले से पत्नी जसोदाबेन भी खुश

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने नोटबंदी के कदम की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘भ्रष्टाचार और कालाधन’, दोनों पर रोक लगाएगा. उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार देश की प्रगति और विकास के लिए काम करना जारी रखेगी.
जसोदाबेन ने कहा, ‘‘500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का केंद्र सरकार का फैसला देश में भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा. यह कदम विदेशों में पडे कालाधन को वापस लाएगा. ‘ वह बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शरीक होने यहां राजस्थान आई थी.मोदी नीत सरकार के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने को कहे जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार के अब तक के कामकाज की सरहाना की और आशा जताई कि यह राष्ट्र की प्रगति और विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी.आपको बता दें कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी की मां ने भी इस कदम की सराहना की थी. वे खुद बैंक पहुंची थीं

Back to Top

Search