Comments Off on पीएम किसान मानधन योजना निबंधन में बिहार बना देश में अव्वल 2

पीएम किसान मानधन योजना निबंधन में बिहार बना देश में अव्वल

कृषि / पर्यावरण, बिहार

बिहार में 109473 किसानों ने कराया निबंधन, दूसरे नंबर पर यूपी
राज्य के लघु व सीमांत किसानों ने इस योजना में कराया सबसे अधिक पंजीकरण
पीएम किसान मानधन योजना में किसानों के निबंधन कराने में देश में बिहार अव्वल है। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार ने इस योजना में अब तक 1 लाख 9 हजार 473 किसानों ने निबंधन कराया है, जबकि उत्तरप्रदेश में 1 लाख 3 हजार 795 किसानों ने निबंधन कराया है। इस योजना के तहत बिहार के लघु एवं सीमांत किसानों ने सबसे अधिक निबंधन कराया है।
योजना में छत्तीसगढ़ में 75 हजार 246, महाराष्ट्र में 59 हजार 637, ओड़िसा में 57 हजार 26, गुजरात में 36 हजार 88, हरियााणा में 26 हजार 517, मध्यप्रदेश में 15 हजार 429, आंध्रप्रदेश मं 12 हजार 225, तमिलनाडु में 10 हजार 993, झारखंड में 10 हजार 809 और राजस्थान में 10 हजार 566 लघु एवं सीमांत किसानों ने निबंधन कराया है। इसके अतिरिक्त देश के अन्य राज्यों में किसानों का निबंधन 10 हजार से अधिक नहीं है।
पीएम किसान मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर लघु और सीमांत किसानों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 वर्ष के पंजीकृत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक उनकी आय के अनुसार 55 से 200 रुपए प्रतिमाह पेंशन निधि में अंशदान जमा करना होता है। केंद्र सरकार पेंशन निधि में किसानों द्वारा जमा की गई राशि के बराबर धनराशि अपनी ओर से देगी। यह योजना पिछले 9 अगस्त से बिहार में भी लागू हो गई है।

Back to Top

Search