Comments Off on पाक ने फिर की एलओसी पर फायरिंग, एक जवान शहीद 7

पाक ने फिर की एलओसी पर फायरिंग, एक जवान शहीद

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पाकिस्तानी सैनिकों और रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अरनिया सब सेक्टर में रिहायशी इलाकों पर भारी गोलीबारी के साथ मोर्टार के गोले भी दागे। शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक की गई भारी गोलीबारी में दो ग्रामीण घायल हो गए और चार मवेशी भी मारे गए। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस बीच सीमा पर सक्रिय आतंकियों ने पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर की टिकरी पोस्ट के पास शनिवार शाम रिमोट से आइईडी धमाका किया, जिसमें सेना का एक सिपाही शहीद हो गया और चार अन्य जवान बुरी तरह घायल हो गए।
सीमा पर पाक गोलीबारी के डर से सीमांत गांवों के लोग अपने माल-मवेशी लेकर सुरक्षित स्थानों का रुख करने लगे हैं। उधर, उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर के गुलमर्ग सब सेक्टर में भी पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया।
जम्मू से 22 किलोमीटर दूर आरएसपुरा सेक्टर के अरनियां सब सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटी अग्रिम चौकियों टैंट गार्ड, पीतल पोस्ट, जबोवाल, काकू दे कोठे पर शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान ने अपनी चारवा, हरूनावाली, बाजरा गली और पासबान चौकियों से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया। बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। शुरू में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाने के बाद रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक नागरिक ठिकानों पर मोर्टार के गोले दागे गए। इसी दौरान, सुबह चार बजे काकू दे कोठे में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा दागा गया मोर्टार का एक गोला एक घर पर गिरा। इससे घर के दो लोग घायल हो गया। इसी गांव में कई अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची।
उधर टिकरी पोस्ट के पास शनिवार को सेना के जवान गश्त पर निकले थे। जैसे ही जवान पोस्ट से थोड़ी दूर पहुंचे तो वहां आतंकियों ने एक आइईडी फिट करके रखी थी। मौका पाकर सीमा पार बैठे आतंकियों ने रिमोर्ट से आइईडी में विस्फोट कर दिया। विस्फोट में सिपाही अक्षय गोडबोले निवासी महाराष्ट्र मौके पर ही शहीद हो गया।

Back to Top

Search