Comments Off on पहल नही करेगे लेकिन् नजर रखेगे-सुशील मोदी 1

पहल नही करेगे लेकिन् नजर रखेगे-सुशील मोदी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, विधान सभा

बिहार की राजनीति में उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों की परेड कराने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रविवार देर शाम राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पार्टी फिलहाल अपनी तरफ से सरकार बनाने की पहल नहीं करेगी।
मुलाकात के बाद प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे से अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है। जदयू के अंदर चल रहे विद्रोह और असंतोष को दबाने के लिए नीतीश ने यह ड्रामा किया है। उन्होंने साफ किया कि भाजपा अपनी तरफ से सरकार बनाने की पहल नहीं करेगी। मोदी ने मुख्यमंत्री आवास में दिन भर चले घटनाक्रम को राजनीतिक ड्रामा करार दिया। कहा, जदयू के भीतर विद्रोह की हालत है, नीतीश कुमार हॉर्स ट्रेडिंग पर उतर आए हैं। वे मंत्रिमंडल का लालच दे रहे हैं। नीतीश सरकार के पास बहुमत नहीं रह गया है। यह कांग्रेस और राजद के विधायकों के समर्थन से चल रही है। ऐसे में राज्यपाल यदि नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो उन्हें नीतीश समर्थक विधायकों की परेड करानी च
बिहार में बदल रहे राजनीतिक हालात पर आरएसएस और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नजर रखे हुए है। इस सिलसिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य के नेताओं के लगातार संपर्क में हैं। बिहार के प्रभारी महासचिव धर्मेद्र प्रधान ने भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी को वस्तुस्थिति की जानकारी दी। वहीं चुनाव के ठीक पहले भाजपा के साथ आए लोजपा नेता रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे को ड्रामेबाजी करार दिया है।
नीतीश के इस्तीफे और लालू यादव के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की अटकलों पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व तत्काल कोई फैसला लेने के पक्ष में नहीं है। वह फिलहाल देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहा है। सोमवार को राजद की बैठक और इस्तीफे पर नीतीश कुमार के फैसले के बाद ही भाजपा नेतृत्व अगले कदम का फैसला लेगा। बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर भाजपा और आरएसएस के केंद्रीय नेताओं की दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार गठन के लिए चल रही माथापच्ची के बीच नरेंद्र मोदी और भैयाजी जोशी ने धर्मेद्र प्रधान से स्थिति की जानकारी ली। नीतीश कुमार के इस्तीफे को ड्रामेबाजी बता रहे लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का कहना है कि आम चुनावों में करारी हार के बाद विधानसभा चुनाव से बचने के लिए यह सब किया जा रहा है। लेकिन नीतीश कुमार अपनी चाल में सफल नहीं हो पाएंगे और अगले छह महीने में विधानसभा चुनाव होना तय है।

Back to Top

Search