Comments Off on पहली बार लता ने गाया सूफी गाना 10

पहली बार लता ने गाया सूफी गाना

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

बॉलीवुड की जानीमानी पाश्र्वगायिका लता मंगेश्कर अपने करियर में पहली बार सूफी गीत गाने जा रही हैं।बॉलीवुड में चर्चा है कि लता मंगेश्कर अपने भतीजे बैजू के पहले म्यूजिक एलबम में सूफी गाने को अपनी आवाज दी है। यह एलबम हाल ही में लॉन्च किया गया है। एलबम की खास बात है कि लता ने इसमें सूफी अंदाज को अपनाया है। लता ने पहली बार सूफी गाने को अपनी आवाज दी है।
बताया जाता है कि बैजू के दादाजी दीनानाथ मंगेशकर की याद में यह एलबम निकाला गया है। लता मंगेश्कर ने कहा कि मैं जानती हूं बैजू बहुत अच्छा गाते हैं और संगीत भी बनाते हैं लेकिन उन्होंने हमेशा ही मेरी छोटी बहन मीना के लिए गाने गाए हैं। मीना ने ही बैजू से सूफी एलबम निकालने की बात कही है।
बैजू ने बताया कि मैंने देश भर के सूफी गाने सुने उनका रियाज किया लेकिन गुलाम अली साहब जैसा कोई नहीं लगा। मैंने तो बस गानों को कुछ अलग ढंग से करने का प्रयास किया है। लता दीदी को गाने पसंद आए और उन्होंने दो गाने गाने के लिए अपनी हामी भर दी।

Back to Top

Search