पहली बार मोदी ने भरा नामांकन पत्र
गुजरात, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा April 9, 2014 , by ख़बरें आप तकभाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. यह पहली बार है जब उन्होंने लोकसभा के लिए पर्चा भरा है.
पर्चा भरने से पहले उन्होंने खुली जीप में रोड शो किया. उनके नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर एक चाय विक्रेता और शहर के शाही परिवार की महारानी ने हस्ताक्षर किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वडोदरा मेरी कर्मभूमि रही है.
मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता मुझे जीत दिलायेगी. उन्होंने वडोदरा में स्वागत करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. यहां मतदान 30 अप्रैल को होना है.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले यहां अपना रोड शो किया. हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भीड उन्हें देखने के लिए एकत्र हुई. मोदी सुबह करीब दस बजे शहर के हवाईअड्डे पर उतरे और सीधे रावपुरा इलाके के कीर्ति स्तंभ परिसर पहुंचे. वहां से उनका रोड शो ‘विजय विकास यात्रा’ आरंभ हुआ.
गुजरात के मुख्यमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड रहे हैं जहां 12 मई को मतदान होगा. मोदी के पक्ष में सीट खाली करने वाले भाजपा सांसद बालकृष्ण शुक्ला डमी प्रत्याशी के तौर पर अपने दस्तावेज दाखिल करेंगे. मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को टिकट दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी मिस्त्री ने अपना नामांकन 5 अप्रैल को दाखिल कर दिया.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स