Comments Off on पहली बार कांग्रेस ने लालू संग मंच साझा किया 1

पहली बार कांग्रेस ने लालू संग मंच साझा किया

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा

गठबंधन के बावजूद अब तक की चुनावी सभाओं में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मंच साझा करने में कन्नी काट रही कांग्रेस ने उनके साथ रविवार को मंच साझा किया। छपरा संसदीय क्षेत्र के मढौरा में आयोजित चुनावी सभा में लोकसभा की निवर्तमान अध्यदक्ष मीरा कुमार और लालू एक साथ मंच पर नजर आए। मीरा कुमार राबड़ी देवी के लिए वोट मांग रही थीं। मीरा माइक से भाषण दे रहीं थी तो उनके पीछे लालू प्रसाद बैठे हुए मुस्कुरा रहे थे।
गौरलतब है कि चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया था। बिहार में अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज प्रचार के लिए बिहार आए लेकिन किसी मंच पर उनके साथ लालू प्रसाद नहीं दिखे। हालांकि सोनिया गांधी ने काराकाट में राजद प्रत्याशी कांति सिंह के लिए प्रचार जरूर किया और मंच पर कांति मौजूद भी थीं। इसके अलावा राहुल गांधी के दौरों पर भी लालू प्रसाद उनके साथ नहीं नजर आए थे।
राबड़ी के लिए वोट मांगते हुए मीरा कुमार ने कहा कि देश में लड़ाई दो अलग-अलग विचारधाराओं के बीच है। ऐसी स्थिति में देश दोराहे पर खड़ा है, फैसले के लिए सतर्कता जरूरी है। मीरा कुमार ने कहा कि भारत में ऐसे माली की जरूरत है जो सभी पेड़ को पानी दे। पेड़ को पहचान कर पानी देने वाले माली की इस देश को जरूरत नहीं है। भारत सभी धर्मो का देश है। यही भारत की विविधता और यही महानता है। किन्तु कुछ दल इसे विशेष लोगों तक सीमित रखना चाहते हैं।
आज लोग घूम-घूमकर खुद को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कह रहे हैं। भारत का पीएम वही बनेगा जिसे देश के गरीब और अकलियत का विश्वास मिलेगा। मीरा कुमार ने गौरा आने को स्पष्ट करते हुए कहा कि वह सारण को बताना चाह रही हैं कि कांग्रेस और राजद समान विचारधारा के दल हैं। उन्होंने देश को टूटने से बचाने के लिए राबड़ी देवी के पक्ष में मतदान की अपील की।

Back to Top

Search