Comments Off on पहली अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू, कई सेवाएं महंगी 4

पहली अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू, कई सेवाएं महंगी

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पहली अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। इसके साथ ही अब आपकी जेब ज्यादा ढीली होने वाली है क्योंकि कारों के दाम बढ़ने के अलावा कई सेवाएं महंगी हो जाएंगी। वहीं, कई नियम कानूनों में परिवर्तन के साथ बहुत कुछ और भी बदलेगा।
बढ़ती लागत का हवाला देते हुए कार कंपनियों ने पहले ही कीमतों में दो-पांच फीसद तक का इजाफा करने की घोषणा कर रखी है। मंगलवार से नई दरें प्रभावी हो जाएंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और रेनॉ ने दाम बढ़ाने का एलान किया है। दूसरी कंपनियां भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं।सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलेंगे
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम पहली अप्रैल से बढ़ाने की घोषणा की है। 1000 सीसी से कम क्षमता वाली कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम 941 रुपये से बढ़ाकर 1,129 रुपये किया गया है। 1,000-1,500 सीसी के इंजन क्षमता वाली पैसेंजर कारों के लिए प्रीमियम 1,332 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 1,500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली कारों के लिए प्रीमियम 4,109 रुपये होगा।
दोपहिया वाहनों में 75-150 सीसी इंजन वाली बाइकों के लिए प्रीमियम की यह रकम 464 रुपये होगी। 150-350 सीसी इंजन वाली बाइकों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 462 रुपये कर दिया गया है। 350 सीसी और इससे अधिक क्षमता के इंजन वाले दोपहिया वाहनों का बढ़ाकर 884 रुपये किया गया है। वहीं, टैक्सी का प्रीमियम 20 प्रतिशत और ऑटो का प्रीमियम 10 फीसदी बढ़ेगा। 40 टन तक वजन वाले ट्रकों का प्रीमियम बढ़कर 16,539 रुपये गया है।
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक और सिटी यूनियन बैंक के सर्विस चार्ज बढ़ गए हैं। धनलक्ष्मी बैंक 50 पैसे प्रति एसएमएस अलर्ट चार्ज वसूलेगा। आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, और एक्सिस बैंक की स्पेशल होम लोन स्कीम खत्म हो जाएगी। इसके अलावा ओरिएंटल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, आइडीबीआइ की फेस्टिवल स्कीम भी 31 मार्च तक ही वैध थी।
इंश्योरेंस कंपनियां नए वित्त वर्ष में क्लेम का निपटारा ऑनलाइन करेंगी। इसके लिए ग्राहकों से बैंक अकाउंट की जानकारी ली जाएगी। नया कंपनी कानून भी इस तारीख से लागू हो जाएगा। इसके तहत निदेशक मंडल, स्वतंत्र निदेशक और ऑडिट कमेटी की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। साथ ही सभी सूचीबद्ध कंपनियों को मुनाफे का दो फीसद हिस्सा सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) पर खर्च करना होगा। म्युचुअल फंड के लिए नए नियम भी पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगे। नए नियमों के तहत कंपनियों को क्षेत्रीय भाषाओं में प्रचार करना होगा। उनके लिए और डिस्क्लोजर के नियम कड़े कर दिए गए हैं। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी लगभग बेकार हो जाएगा। कंपनी 8 अप्रैल से इसके लिए सपोर्ट बंद कर देगी। इसके बाद जिन कंप्यूटरों में इसका इस्तेमाल होगा उसमें वायरस के हमले का खतरा बढ़ जाएगा।

Back to Top

Search