Comments Off on परेश ने राहुल को कहा ‘ऐक्टर’, कांग्रेस तिलमिलाई 9

परेश ने राहुल को कहा ‘ऐक्टर’, कांग्रेस तिलमिलाई

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन

बीजेपी सांसद और बॉलिवुड ऐक्टर परेश रावल ने फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात करने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर ‘ऐक्टर’ कहते हुए ताना मारा है। रावल ने कहा कि छात्रों को निश्चित तौर पर राहुल गांधी में एक ‘ऐक्टर’ भी नजर आ रहा होगा। राहुल पर इस तीखे कॉमेंट से तिलमिलाई कांग्रेस ने इसके बाद परेश रावल को ‘मसखरा’ कहते हुए पलटवार किया। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं परेश रावल जी की कॉमिक टाइमिंग का कायल रहा हूं, मसखरेपन के लिए भी निरंतरता जरूरी है। यह आसान काम नहीं है।’
इससे पहले रावल ने राहुल के FTII दौरे पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैंने राहुल गांधी के सवालों को नहीं सुना। उनको मुद्दा मिल गया है। हमे उन्हें खुश होने और सेलिब्रेट करने देना चाहिए। हम उन्हें बाद में जवाब देंगे।’
रावल ने आगे कहा, ‘मैं FTII के छात्रों से पूछना चाहता हूं कि अगर वह गजेंद्र चौहान में एक राजनीतिक कार्यकर्ता देख रहे हैं, तो क्या उन्हें राहुल गांधी में एक ऐक्टर नजर आ रहा है?’
चौहान को हटाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे FTII विद्यार्थियों को समर्थन देने के लिए राहुल गुरुवार को संस्थान के दौरे पर पहुंचे थे। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और उसके विचारक ‘औसत दर्जे’ को बढ़ावा देकर इस संस्थान का दर्जा गिरा रहे हैं तथा आलोचकों को राष्ट्रविरोधी एवं हिंदू विरोधी बताकर उन्हें धौंस दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘आरएसएस और उसके विचारक तंत्र में सुनियोजित तरीके से ‘औसत दर्जे’ के लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। वे शैक्षणिक संस्थानों के दर्जे को गिराने पर आमादा हैं। यह केवल शिक्षा प्रणाली की बात नहीं है बल्कि नौकरशाही एवं न्यायिक प्रणाली में भी ऐसा हो रहा है।’
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आरएसएस अपने विचार का प्रचार प्रसार चाहता है। वे आपको राष्ट्रविरोधी, हिंदू विरोधी कहेंगे। वे आपसे डरे हुए हैं। यह धौंस जमाने की प्रवृत्ति है।’
एफटीआईआई ने समसामयिक भारतीय सिनेमा को कई हस्तियां दी हैं, जो प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों की मांग पर सार्थक चर्चा से इनकार कर उनकी आवाज को दबा रही है।

Back to Top

Search