Comments Off on पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया 3

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां ने आज कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया जिसके बाद लड्डन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लड्डन मियां को पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है. आपको बता दें कि लड्डन मियां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और उनके खिलाफ कुर्की की तैयारी पुलिस ने कर ली थी.
गिरफ्तारी के बाद लड्डन मियां ने एक टीवी पत्रकार से बात करते हुए कहा कि मैंने पुलिसिया दबाव में सरेंडर किया है. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप में सच्चाई नहीं है.
वहीं, सीवान के एसपी सौरभ शाह मामले में जानकारी देते हुए कहा कि इस हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार सारे आरोपियों के तार लड्डन मियां से जुड़तें नजर आ रहे हैं. पुलिस कोर्ट से लड्डन मियां की रिमांड मांगेगी. पूछताछ के बाद लड्डन मियां से कई बड़े राज का पता चल सकता है.गौरतलब है कि लड्डन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुलिस का मानना है कि लड्डन की गिरफ्तारी के बाद ही पत्रकार हत्याकांड का पूरा राज खुल सकेगा. बिहार पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास से 7.65 बोर की देसी पिस्तौल और तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रोहित कुमार, विजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, इशू कुमार और सोनू कुमार गुप्ता के तौर पर हुई है. गिरफ्तार लोगों में से एक रोहित कुमार ने कुबूल किया है कि पत्रकार पर उसने ही गोली चलाई थी जिससे उसकी मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि सीवान जिला में पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार राजदेव नंदन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस मामले में संलिप्तता को लेकर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शहाबुद्दीन पर उंगलियां उठी हैं.
गौर है कि सीवान में 13 मई की शाम एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से बिहार समेत पूरे देश में इस खबर की चर्चा जोर-शोर से थी. भाजपा ने मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया था. राजदेव रंजन वारदात के वक्त कार्यालय से वापस लौट रहे थे. एक गोली राजदेव के सिर में जबकि दूसरी उनकी गर्दन में मारी गई थी. गोली मारने के बाद अपराधी फौरन वहां से फरार हो गए, वहीं गंभीर रूप से घायल हालत में पुलिस राजदेव को अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

Back to Top

Search