Comments Off on पत्रकार अरिंदम सेनगुप्ता का निधन 0

पत्रकार अरिंदम सेनगुप्ता का निधन

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के प्रबंध संपादक अरिंदम सेनगुप्ता का आज कैंसर से जंग के बाद निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे. सेनगुप्ता 1991 में टाइम्स ऑफ इंडिया समूह से जुड़े थे. उन्होंने प्रतिष्ठित समूह के दोनों अखबारों टाइम्स ऑफ इंडिया और इकोनॉमिक टाइम्स के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘व्यापक रुप से प्रसंशित एक कुशल संपादक अरिंदम सेनगुप्ता ने अपनी पत्रकारिता के बल पर अनेक जिंदगियों को प्रभावित किया. उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’ वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उन्हें एक पूर्ण पेशेवर का दर्जा देते हुए कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. उल्लेखनीय है कि सेनगुप्ता ने प्रोब मैगजीन के साथ भी काम किया था. इससे पहले वह पेट्रियाट न्यूजपेपर और संडे आब्जर्वर में भी काम कर चुके थे. पत्रकारिता शुरू करने से पहले उन्होंने कुछ समय तक दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन भी किया था.

Back to Top

Search