Comments Off on पत्नी और पुत्र के साथ शरीफ भारत पहुंचे 1

पत्नी और पुत्र के साथ शरीफ भारत पहुंचे

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं. भारत की धरती पर कदम रखने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है और मैं ‘‘शांति का संदेश’’ लेकर नई दिल्ली जा रहा हूं.’’ शरीफ के साथ उनकी पत्नी कुलसुम नवाज और पुत्र हुसैन नवाज भी भारत पहुंचे हैं.
लोकसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत दिलाने वाले 63 वर्षीय मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत दक्षेस नेताओं को निमंत्रण भेजा था. शरीफ एक छोटे प्रतिनिधिमंडल के साथ स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे नई दिल्ली पहुंचे. सूत्रों ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तानी नेता भारत में अपने समकक्ष को पाकिस्तान आने के लिए औपचारिक निमंत्रण भी देंगे.

Back to Top

Search