Comments Off on पतंजलि ने किया फ्यूचर ग्रुप से समझौता 1

पतंजलि ने किया फ्यूचर ग्रुप से समझौता

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

योग गुरु बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि ने अपने उत्पाद बेचने के लिए अग्रणी खुदरा श्रृंखला फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौता किया। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को इस समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि हम पतंजलि के उत्पाद बेचने के लिए स्वदेशी खुदरा श्रृंखला की तलाश में थे और इसके लिए फ्यूचर ग्रुप का बिग बाजार सबसे अच्छा माध्यम है।
इस समझौते के तहत पतंजलि योग संस्थान के खाद्य पदार्थ, सौन्दर्य प्रसाधन और आयुर्वेद औषधियों समेत सभी उत्पाद फ्यूचर ग्रुप के नीलगिरी, फूड हॉल, बिग बाजार और फूड बाजार पर उपलब्ध होंगे। ढाई हजार करोड़ रुपये का कारोबार करने वाले पतंजलि समूह का अगले कुछ वर्षों में अपना कारोबार पांच से दस हजार करोड़ रुपये ले जाने का लक्ष्य है।
फ्यूचर ग्रुप के मालिक किशोर बियानी का कहना है कि इस समझौते से हमारे लिए भी बहुत संभावनाएं हैं और समूह के साथ एक करोड़ उपभोक्ताओं को और जुड़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगले 20 माह के दौरान हम इस समझौते से एक हजार करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है।

Back to Top

Search