Comments Off on पडोसी बनेंगे नीतीश-लालू 2

पडोसी बनेंगे नीतीश-लालू

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, विधान सभा

लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए बिहार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब राजनीति में अपने घोर विरोधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पडोसी बन जाएंगे. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में करीब नौ साल रहने के बाद नीतीश को अब उसे छोडकर 7 सर्कुलर रोड बंगले में जाना पडेगा.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पत्नी राबडी देवी को आवंटित आवास में रह रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते भवन निर्माण विभाग ने नीतीश कुमार को आवंटित 7 सकुर्लर रोड बंगला पहले से राज्य के मुख्यसचिव अशोक कुमार सिन्हा को आवंटित है. पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर 7 सर्कुलर रोड बंगला में कुछ निर्माण कार्य किया जाना है इसलिए भवन निर्माण विभाग ने तबतक के लिए उन्हें 2 स्ट्रैंड रोड बंगला आवंटित किया है.
बिहार के इन दोनों नेताओं के एक-दूसरे का पडोसी बनना एक बडी खबर है क्योंकि जनता दल की टूट के बाद नीतीश के समता और बाद में जदयू में चले जाने से वे एक-दूसरे के विरोधी हो गए और बाद के समय में दोनों के बीच राजनीतिक वैमनस्तता बढती चली गयी. कभी इनके बीच निकटता थी.

Back to Top

Search