Comments Off on पटरी धंसी, बाल-बाल बची लखनऊ शताब्दी 7

पटरी धंसी, बाल-बाल बची लखनऊ शताब्दी

उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें

नई दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस आज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। उन्नाव में रेल की पटरी धंसने के चंद सेकेंड पहले ट्रेन उस पर से गुजर गई। ट्रेन का आखिरी डिब्बा इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा। शुक्र यह भी था कि ट्रेन की रफ्तार कम थी वरना झटका ज्यादा लगने पर ट्रेन के गुजरने के दौरान पटरी धंस सकती थी।
कानपुर रेलवे स्टेशन से आगे निकलने के बाद लखनऊ की ओर बढ़ी रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस ने गंगा पुल पार किया। उस समय ट्रेन पूरी तरह से गति में नहीं थी। ट्रेन के उन्नाव के गंगा घाट रेलवे स्टेशन पार करते समय अचानक रेलवे ट्रैक करीब एक फुट नीचे धंस गया। उस समय ट्रेन का अंतिम डिब्बा स्टेशन पार कर रहा था। ट्रैक धंसने के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। फिलहाल इसको दुरुस्त कर लिए जाने की सूचना है।

Back to Top

Search