Comments Off on पटना सहित कई हिस्सों में रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार 1

पटना सहित कई हिस्सों में रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार

कृषि / पर्यावरण, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

रविवार रात में हल्की बारिश और सोमवार दोपहर हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। सोमवार की शाम तक 3.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। अधिकतम पारा लुढ़ककर 32.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं मंगलवार की सुबह से लोगों को रिमझिम बारिश का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह घर से बाहर जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी
इस सीजन में अब दोबारा लू के लौटने की आशंका नहीं है। इस बार 20 सालों बाद यह पहला मौका था, जब आठ दिनों तक लगातार लू चली। इससे पहले चार-पांच दिनों से ज्यादा लू नहीं चलती थी।
बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना है। इसका असर जमीन से करीब दो किलोमीटर ऊंचाई तक है। इसी के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। वातावरण में नमी बढऩे से आसमान में बादलों का डेरा है और जहां-तहां बारिश भी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ एके सेन के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। 29 और 30 मई को छोड़ बाकी दिन मौसम क्लाउडी (आसमान में बादलों का डेरा) रहेगा। किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, बांका आदि में मध्यम बारिश होगी, जबकि पटना में इस हफ्ते दो-एक दिन पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
डॉ. सेन ने बताया कि प्री-मानसून के मजबूत होने से इस बार मानसून समय पर आने की संभावना है। अभी मानसून धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। 10 से 13 जून के बीच बिहार में मानसून दस्तक दे सकता है।
कृषि मामलों के जानकार वाल्मीकि शर्मा के मुताबिक रोहणी नक्षत्र शुरू होते ही बारिश होना खेती के लिए शुभ लक्षण है। सामयिक खेती से उपज भी अच्छी होगी। इसके अलावा बरसाती सीजन में होने वाली सब्जियां, मक्का आदि की खेती भी समय से शुरू हो जाएगी।

Back to Top

Search