Comments Off on पटना एसएसपी को पुलिस मुख्यालय ने जारी किया नोटिस, आतंकी संगठन से आरएसएस की तुलना करना पड़ा महंगा 0

पटना एसएसपी को पुलिस मुख्यालय ने जारी किया नोटिस, आतंकी संगठन से आरएसएस की तुलना करना पड़ा महंगा

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस मुख्यालय ने नोटिस जारी किया है। एडीजी मुख्यालय ने विवादित बयान पर 48 घंटे में एसएसपी से जवाब देने को कहा है। एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर एसएसपी से पूछा है कि आखिर ऐसा बयान उन्होंने क्यों दिया। गुरुवार को प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी ने पटना के फुलवारीशरीफ में पकड़े गए देश विरोधी संगठन के प्रशिक्षण की तुलना आरएसएस से की थी। ढिल्लों ने कहा कि जिस तरह आरएसएस की शाखा में स्वयं सेवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, उसी तरह पकड़े गए संदिग्धों को भी ट्रेनिंग दी जाती थी। इस बयान के बाद एसएसपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
एसएसपी ने कहा कि जब कोई हाई प्रोफाइल दौरा होता है तो सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास हर तरह का इनपुट आता है। इसी क्रम में हमें जानकारी मिली थी कि एक प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। हमने जब रेड की तो ऐसी चीजें मिली जिसमें भारत की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ टिप्पणियां थीं। पिछले 15 दिनों से राजधानी के फुलवारीशरीफ इलाके में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। हमने स्थानीय सूत्रों के माध्यम से कंफर्म किया। पुष्टि होने के बाद 11 जुलाई की रात में बिल्डिंग में छानबीन की गई। इसमें कुछ संदिग्ध चीजें मिलीं। ढिल्लों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरह मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने के नाम पर प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) को ट्रेनिंग दी जा रही थी। उन्होंने कहा था कि हमें पता चला है कि संगठन युवाओं को मोबलाइज करता था। ये लोग युवाओं को शारीरिक शिक्षा के नाम पर उनका ब्रेनवाश करने की कोशिश कर रहे थे।

Back to Top

Search