Comments Off on पटना एम्स वाजपेयी जी का सपना: डॉ हर्षवर्धन 5

पटना एम्स वाजपेयी जी का सपना: डॉ हर्षवर्धन

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि हर राज्य में एम्स खुले. इसी कड़ी में पटना एम्स की नींव रखी गयी थी. ये बातें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहीं. वे एम्स का भी जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जिन राज्यों में एम्स खुला है, वहां के मरीजों को दूसरे राज्यों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़े.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन शुक्रवार की देर रात पटना पहुंचे. वे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर गये. मुख्यमंत्री ने उन्हें इंसेफ्लाइटिस की भयावहता बतायी. मुख्यमंत्री ने इसकी रोकथाम व बीमार बच्चों की इलाज के लिए केंद्रीय मदद का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सम्मान में डिनर का आयोजन किया था. डॉ हर्षवर्धन शनिवार की दोपहर बाद मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के सचिव अतीश चंद्रा, संजय कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे.इसके पहले एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Back to Top

Search