पंपोर में 56 घंटे तक चला सेना-आतंकी मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर
ताज़ा ख़बर, प्रमुख ख़बरें, सम्पादकीय October 12, 2016 , by ख़बरें आप तकश्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंपोर की एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ आज दोपहर बाद समाप्त हो गयी और 56 घंटे तक चले अभियान के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) परिसर में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी। सुरक्षा बलों ने अभियान को समाप्त करने से पहले इमारत के सभी 50 कमरों की तलाशी ली। अधिकारी के मुताबिक, हमने दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये हैं और पंपोर में ईडीआई परिसर में तलाशी अभियान लगभग पूरा हो गया है। अधिकारी ने बताया कि एक आतंकी कल शाम मारा गया, वहीं दूसरे आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने आज ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन पहली नजर में लगता है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं।सुरक्षा बलों ने ईडीआई इमारत को सोमवार से घेर रखा था जिसमें उस दिन आतंकवादी छिप गये थे। 56 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान में यह बहुमंजिली इमारत खंडहर में तब्दील हो गयी है क्योंकि इसकी अधिकतर दीवारें गिर चुकी हैं। अधिकारी ने कहा कि सेना के एलीट पारा कमांडो को भी आतंकियों को मार गिराने के लिए बुलाया गया था। सोमवार को तड़के आतंकवादी ईडीआई परिसर में घुस आए थे और उन्होंने एक इमारत के अंदर से मोर्चा संभाल लिया।अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने संभवत: नदी की तरफ से परिसर में प्रवेश किया होगा, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। परिसर में घुसने के बाद आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों का ध्यान आकर्षित करने के लिए छात्रावास के एक कमरे में कुछ गद्दों में आग लगा दी थी। सुरक्षाबल और पुलिसकर्मी इमारत से धुंआ निकलते देख कुछ ही मिनट में वहां पहुंच गए।अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों का इरादा सुरक्षा बलों को हताहत करना और गतिरोध की स्थिति को लंबे समय तक खींचना था। उन्होंने कहा कि शुरूआती गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था। आतंकियों ने इस साल फरवरी में भी ईडीआई इमारत को निशाना बनाया था। तब अभियान 48 घंटे तक चला था जिसमें सेना के दो युवा अधिकारियों समेत सुरक्षाबल के पांच सदस्य और संस्थान के एक कर्मचारी की मत्यु हो गयी थी। तीन आतंकी भी मारे गए थे।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स