Comments Off on पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद 7

पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में आज सेना की बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गये.प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे से सेना की बस गुजर रही थी, उसी दौरान आतंकियों ने बस पर लगातार फायरिंग की, जिसमें तीन जवान शहीद हुए. घटना को अंजाम देने के बाद दहशतगर्द भागने में सफल रहे. घटना के बाद पूरे इलाके में सेना का सर्च आपरेशन जारी है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. सीआपीएफ के आईजी ने बताया कि आतंक़ियों पर जवाबी कार्रवाई की गयी, लेकिन भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण उतनी फायरिंग नहीं की गयी.
आतंक़ियों की धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन जारी है. ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पहले सीआरपीएफ की बस पर इसी इलाके में सीआरपीएफ की बस पर हमला किया गया था.

Back to Top

Search