पंजाब को हराकर रायल्स प्लेआफ की दौड़ में बरकरार
क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, राजस्थान May 9, 2018 , by ख़बरें आप तकजोस बटलर की उम्दा बल्लेबाजी के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रायल्स ने आज आईपीएल के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर अपना वजूद बनाये रखा है . बटलर के 58 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 82 रन की बदौलत रायल्स ने आठ विकेट पर 158 रन बनाये .
जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी . के एल राहुल 95 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल सका . सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पंजाब की टीम रायल्स के खिलाफ आज तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और यह सिलसिला कायम रहा . इस जीत के साथ रायल्स अब अंकतालिका में आखिरी पायदान से ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि पंजाब 10 मैचों में छह जीत के बाद 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है .रायल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उसे प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये बाकी चारों मैच जीतने होंगे . पंजाब के लिये राहुल ने अकेले किला लड़ाते हुए 70 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाये जो टीम के कुल रनों का 67 प्रतिशत था . उनके बाद पंजाब के लिये सर्वाधिक स्कोर मार्कस स्टोइनिस का था जिन्होंने 11 रन बनाये . इससे पहले एंड्रयू टाये के चार विकेट की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया . टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली रायल्स के लिये जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका . आस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाये ने आखिरी ओवर में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स समेत तीन विकेट लिये .
उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट ले लिये और अब परपल कैप उनके पास आ गई है . आईपीएल प्लेआफ दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी रायल्स की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे . उसके लिये सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिये संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच बनी जिन्होंने 53 रन जोड़े . एक समय राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 117 रन था लेकिन 17वें ओवर में बटलर के आउट होने के बाद से उसने पांच विकेट 26 रन के भीतर गंवा दिये . अफगानिस्तानी स्पिनर मुजीबुर रहमान को आगे बढकर खेलने के प्रयास में बटलर चूके और लोकेश राहुल ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया . इस मैच में उतरे स्टुअर्ट बिन्नी भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 11 रन बनाकर रन आउट हो गए .
इससे पहले सैमसन (22) को भी रहमान ने तिवारी के हाथों लपकवाया . रायल्स की पारी का आखिरी ओवर काफी नाटकीय रहा जिसमें टाये ने पहली ही गेंद पर स्टोक्स को एक्स्ट्रा कवर में अश्विन के हाथों लपकवाया . इंग्लैंड के इस स्टार हरफनमौला का खराब फार्म इस मैच में भी जारी रहा . तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने लांग आफ पर तिवारी को कैच थमाया और वह खाता भी नहीं खोल सके . अगली गेंद पर महिपाल लोमरोर ने चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट लांग पर ऊंचा शाट खेलने के प्रयास में करूण नायर को कैच दे बैठे.
टीमें इस प्रकार
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर (विकेट कीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमर, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गोथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अनुरीत सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (विकेट कीपर), क्रिस गेल, अक्षदीप नाथ, करुण नायर, एक्सार पटेल, मार्कस स्टोनिस, मनोज तिवारी, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स