Comments Off on पंचायत चुनाव-2016 की अधिसूचना जारी 4

पंचायत चुनाव-2016 की अधिसूचना जारी

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, पंचायत, बिहार

पंचायतीराज विभाग ने पंचायत चुनाव-2016 की अधिसूचना गुरुवार की देर शाम जारी कर दी। इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। पंचायतीराज विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश ने अधिसूचना जारी होने की पुष्टि की।
विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार व रविवार को कार्यालय में अवकाश होने के कारण पूर्व निर्धारित तिथि 28 फरवरी के दो दिन पहले ही अधिसूचना जारी की गई। सूत्रों ने बताया कि अधिसूचना जारी करने के पूर्व पंचायतीराज विभाग के मंत्री कपिलदेव कामत के पास प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर उन्होंने तत्काल अनुमति दे दी।
विभागीय अधिसूचना के अनुसार पंचायत चुनाव दस चरणों में संपन्न होगा। हालांकि चुनाव के कार्यक्रमों कोई फेरबदल नहीं किया गया है। नामांकन से मतदान तक पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। 24 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है व अंतिम चरण का मतदान 30 मई को होगा।

Back to Top

Search