Comments Off on नोटबंदी से देश में दहशत का माहौल-केजरीवाल 6

नोटबंदी से देश में दहशत का माहौल-केजरीवाल

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से देश में दहशत का माहौल है। जब भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसका विरोध किया तो स्पीकर ने उन्हें मार्शलों की मदद से बाहर निकालने का आदेश दिया।सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों की दुश्मन और अमीरों के दोस्त है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद शादियां टूट रही है और गरीब लोगों को डराया जा रहा है। जर्नादन रेड्डी के घर पर छापेमारी नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ढाई लाख रुपये वालों के पीछे सरकार पड़ी हुई है और माल्या को देश से भगा दिया। एक लाख 14 हजार का लोन माफ कर दिया और सुप्रीम कोर्ट के कहने पर भी उनके नाम सरकार नहीं बता रही है। वहीं ढाई हजार रुपये जमा कराने वाले को धमकी दे रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान आरोप लगाया कि पनामा पेपर्स में नरेंद्र मोदी के दोस्तों के नाम हैं। इस दौरान भाजपा नेता विजेंद्र कुमार ने विरोध किया। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल की मदद से उन्हें विधानसभा से बाहर निकाल दिया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आदित्य बिड़ला ग्रुप में साल 2013 में नई दिल्ली ऑफिस में सीबीआई के छापे में 25 करोड़ रुपये बेहिसाब नकदी मिली थी। इसका खुलासा आदित्य बिरला ग्रुप के लैपटॉप से हुआ था। इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री को पैसे दिए गए थे। आजादी के बाद इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का नाम ब्लैक मनी के ट्रांजेक्शन में आया।
ATM से 2000-500 के नोट मिलने शुरू
नोट बंदी से लोगों को आ रही परेशानियां आज से थोड़ी कम होने जा रहीं हैं। कल गुरुनानक जयंती की छुट्टी के बाद आज से बैंक फिर खुल जाएंगे जिससे नोट बदलने, कैश डिपॉजिट या फिर कैश निकालने जैसी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार ने रविवार को एटीएम और बैंकों से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।
आज से लोग एटीएम से 2,000 रुपये की बजाय 2,500 रुपये निकाल सकेंगे जबकि बैंकों में नोट बदलने की सीमा 4000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है। उधर अब लोग अपने खातों से एक सप्ताह में 20 हजार रुपये के स्थान पर 24 हजार रुपये निकाल सकेंगे।

Back to Top

Search