Comments Off on नोटबंदी पर समर्थन जारी, लेकिन बेनामी संपत्ति पर भी होनी चाहिए कार्रवाई : नीतीश कुमार 0

नोटबंदी पर समर्थन जारी, लेकिन बेनामी संपत्ति पर भी होनी चाहिए कार्रवाई : नीतीश कुमार

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर नोटबंदी पर अपना समर्थन जारी रहने की बात कही है. उन्होंने शुक्रवार को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले अपने चैंबर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश में नोटबंदी के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाया गया कदम साहसिक है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि नोटबंदी के साथ बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में नोटबंदी के साथ बेनामी संपत्ति रखने वालों पर की जाने वाली सख्त कार्रवाई के बाद ही कालेधन पर रोक लग सकेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी तिजोरियों में हीरे-जवाहरातों को सजा कर रखे हुए हैं, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन सबके साथ जरूरी यह भी है कि देश में शराबबंदी कानून को लागू किया जाये. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बिना कालेधन पर रोक लगना संभव नहीं है.

Back to Top

Search