Comments Off on नोटबंदी पर रतन टाटा ने दी मोदी सरकार को नसीहत 0

नोटबंदी पर रतन टाटा ने दी मोदी सरकार को नसीहत

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें

टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने सरकार से कहा है कि वह नोटबंदी के मद्देनजर गरीबों की दिक्कतें कम करने के लिए विशेष राहत कदमों पर विचार करे जैसे कि आमतौर पर राष्ट्रीय आपदा के समय किया जाता है.
टाटा ने ट्वीटर पर लिखा है,‘ सरकार नये नोटों को चलन में लाने के लिए अपनी तरफ से श्रेष्ठ प्रयास कर रही है पर वह उस तरह के विशेष कदमों पर विचार कर सकती है जैसे आमतौर पर राष्ट्रीय आपदा के समय किए जाते हैं. ‘ उन्होंने लिखा है कि समाज के निर्धनतम तबके को छोटे अस्पतालों में आपात हेल्थकेयर, इलाज व उनकी दैनिक जरुरतों को पूरा करने के लिए विशेष कदमों पर विचार किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने नोटबंदी के तहत 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया है. इस कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. टाटा ने सरकार के इस कदम से विशेष आम लोगों व गरीब तबके को हो रही परेशानियों पर चिंता जताई है. उल्लेखनीय है कि टाटा ने इसी सप्ताह सरकार के इस कदम की सराहना की थी.

Back to Top

Search